बॉलीवुड के जाने-माने फिल्मकार सुभाष घई का कहना है कि सलमान खान ने उनकी सुपरहिट फिल्म 'हीरो' का रीमेक बनाकर वाकई में जोखिम उठाया है। सुभाष घई ने वर्ष 1983 में 'हीरो' बनाई थी। सलमान खान ने अब 'हीरो' का रिमेक बनाया है । हीरो के जरिए सलमान खान आदित्य पंचोली के पुत्र सूरज पंचोली और सुनील शेट्टी की पुत्री अथिया शेट्टी को बॉलीवुड में लांच कर रहे है।
सुभाष घई ने कहा,"सलमान की तारीफ करने की जरूरत है, जिन्होंने 30 साल पहले बनी फिल्म को दोबारा बनाने का जोखिम उठाया। उनमें इतना साहस है कि उन्होंने 1983 में बनी फिल्म से बेहतर फिल्म बनाई है। मेरी शुभकामनाएं 'हीरो' और उसकी पूरी टीम को है। इस फिल्म के असल निर्माता सलमान हैं। यह फिल्म उन्हीं के प्रयासों और मेहनत का नतीजा है।"
सुभाष घई ने वर्ष 2008 में सलमान खान कैटरीना कैफ, अनिल कपूर और जायद खान को लेकर युवराज बनायी थी। हालांकि यह फिल्म टिकट खिड़की पर असफल रही। सुभाष घई अब युवराज का सीक्वल बनाना चाहते है ।सुभाष घई ने कहा 'मैं युवराज 2 बनाने जा रहा हूं और इसमें भी सलमान को ही मुख्य भूमिका में लूंगा।'
सलमान ने 'हीरो' की रीमेक से उठाया जोखिम : सुभाष घई
Saturday, July 18, 2015 15:30 IST


