बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी का कहना है कि हर लड़की की तरह उन्हें भी मेकअप करना पसंद है। हुमा कुरैशी ने कहा 'हर लड़की की तरह मुझे भी मेकअप करना अच्छा लगता है। मुझे सुंदर और आकर्षक दिखना पसंद है। मुझे चटख रंग अच्छे लगते हैं। मुझे सुर्ख और भड़कीले रंग पसंद हैं।'
हुमा ने कहा, 'मैंने पहली बार मेकअप एक विज्ञापन के लिए किया था। मैं उस वक्त बहुत आकर्षक नहीं थी, लेकिन मेरे मन में उन सब रंगों और ब्रश को लेकर बहुत आकर्षण था और उन्हें देखकर मेरी प्रतिक्रिया कुछ ऐसी थी कि 'वाह, यह कला है। हुमा छुटपन में अपनी मम्मी की मेकअप किट से खूब खेली हैं। जब मैं जब बड़ी हो रही थी, तो एक आम लड़की की तरह थी। मैं अपनी मां की मेकअप किट और उसमें रखी लिपस्टिक, काजल, मस्कारा, लोशन जैसी छोटी-छोटी चीजों के प्रति बहुत आकर्षित थी।'
Sunday, July 19, 2015 11:30 IST