सोनू सूद बॉलीवुड में अपनी अभिनय क्षमता को मना चुके है, साथ ही वे साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी तमिल, तेलगु और कन्नड़ फिल्में कर चुके है। पंजाब के एक फिल्म मेकर ने एक स्क्रिप्ट लिखी है जो कि भारतीय पहलवान और अभिनेता दारा सिंह पर है और उस मेकर ने अभिनेता सोनू सूद को इस फिल्म के लिए अप्प्रोच किया है।
सूत्रों के मुताबिक सोनू यह फिल्म पिछले हफ्ते ही ऑफर हुई है और यह फिल्म साल के अंत तक फ्लोर पर जायेगी। सोनू इस फिल्म में दिलचस्पी रखते है, और मेकर्स चाहते है सोनू स्क्रिप्ट पढ़े और जल्द ही इस पर काम शुरू हो। सोनू को अगर यह स्क्रिप्ट पसंद आई तो वे जल्द ही फाइनल कॉल करेंगे।
सोनू कहते है "हाँ मुझे इस फिल्म के लिए प्रस्ताव मिला है जो की दारा सिंह की बायोपिक फिल्म है। मैं स्क्रिप्ट पढूंगा और जल्द ही इस पर सही निर्णय लूंगा।"

Wednesday, July 22, 2015 20:30 IST