आमिर खान के भाई फैसल खान तो अापको याद होंगे? वही फैसल खान जो सालों पहले फिल्म 'मेला' में आमिर खान के साथ नजर आए थे। खैर, खबर ये है कि वो जल्द ही फिल्मों में वापसी करने वाले हैं। जी हां, फैसल नई फिल्म 'चिनार-दास्तां-ए-इश्क' में लीड रोल में नजर आएंगे।
फैसल के मुताबिक, उनकी यह फिल्म पूरी हो चुकी है और रिलीज को तैयार है। बस इस फिल्म के लिए डिस्ट्रीब्यूटर की तलाश है। फिल्म 'बजरंगी भाईजान' की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान फैसल ने कहा, 'मेरी फिल्म 'चिनार-दास्तां-ए-इश्क' जल्द रिलीज होगी। फिल्म पूरी तरह से तैयार है और जैसे ही हमें डिस्ट्रीब्यूटर मिल जाएगा, हम इसकी रिलीज डेट तय कर देंगे।'
यह फिल्म पहले मई में ही रिलीज होने वाली थी। इसे रेंजु शाह ने निर्देशित किया है और इसकी कहानी उपन्यास 'झील जलती है' से प्रेरित है। फैसल इसमें जमाल बने हैं। मेकर्स के मुताबिक, पिछले 25 सालों में यह पहली ऐसी बॉलीवुड फिल्म होगी, जिसमें जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद और संघर्ष की पृष्ठभूमि के बिना पेश किया जाएगा।
Thursday, July 23, 2015 13:30 IST