फिल्म अभिनेत्री लीजा रे इस समय नवाबों का शहर कहे जाने वाले लखनऊ (उत्तर प्रदेश) में हैं। उन्होंने कहा कि लखनऊ आकर वह बेहद रोमांचित हैं।
लीजा ने ट्विटर पर बताया कि उन्हें लखनऊ घराना शैली का कथक नृत्य बेहद पसंद है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "नवाबों के शहर में आकर रोमांचित हूं। तहजीब और लखनऊ घराना शैली का कथक, जिनकी मैं बड़ी प्रशंसक हूं।"
लीजा आने वाले समय में फिल्म 'इश्क फॉरएवर' में एक सीक्रेट एजेंट की भूमिका में दिखाई देंगी। संजय दयमा निर्देशित फिल्म का निर्माण अजय शाह, हैरी गांधी और शब्बीर बॉक्सवाला ने किया है।
'इश्क फॉरएवर' की शूटिंग इस समय दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन में हो रही है। फिल्म नवंबर में रिलीज होगी।
Thursday, July 23, 2015 22:30 IST