सभी अभिनेता, फिल्म निर्माता और निर्देशक अपनी फिल्म के 100 या 200 अथवा 300 करोड़ रुपये कमाने की दुआ करते हैं, लेकिन जल्द 'बंगिस्तान' में नजर आने वाले अभिनेता रितेश देशमुख ने कहा कि वह फिल्म से यह उम्मीद नहीं कर रहे हैं।
रितेश ने 100 या 300 करोड़ रुपये क्लब में शामिल होने के जुनून के बारे में पूछे जाने पर आईएएनएस से कहा, "आप जब एक फिल्म साइन करते हैं, तो आपको उसकी कमाई का अंदाजा होता है। अगर आप 'हाउसफुल' और 'ग्रैंड मस्ती' फिल्म साइन करते हैं और वे 100 करोड़ रुपये कमाती हैं, तो आप अगली से भी वैसे कमाई की उम्मीद कर सकते हैं।"
उन्होंने कहा, "लेकिन हम 'बंगिस्तान' से 100 करोड़ रुपये कमाने की उम्मीद नहीं कर रहे हैं, क्योंकि इस फिल्म को सफल होने के लिए उतनी कमाई करने की जरूरत नहीं है। हर फिल्म का एक बजट और तय दर्शक होते हैं। प्रत्येक फिल्म को सफल होने के लिए 100 करोड़ रुपये कमाने की जरूरत नहीं है।"
करण आयुष्मान निर्देशित इस फिल्म में जैकलीन फर्नाडीज भी हैं। यह 31 जुलाई को रिलीज होगी।
Thursday, July 23, 2015 20:30 IST