अभिनेता अभिषेक बच्चन जिन्होंने फिल्म ब्लफमास्टर के "राइट हियर राइट नाउ" इस गाने पर रैप किया था जिसे लोगो ने बहुत पसंद किया था और अब एक बार फिर अभिषेक ,अवार्ड विनिंग हिपहॉप आर्टिस्ट नेल्ली के साथ मिलकर रैप करेंगे ,आर एंड बी म्यूजिशियन राघव के आगामी सिंगल "अंटिल द सन कम्स" में ।
आर एंड बी म्यूजिशियन राघव जिनके " एन्जेल आयज " और "कांट गेट इनफ " जैसे फेमस सिंगल दे चुके है वे अब नेल्ली और अभिषेक के साथ मिलकर जल्द ही अपना अगला गाना रिलीज़ करेंगे, अभिषेक और नेल्ली न ही सिर्फ रैप कर रहे हैं बल्कि वे दोनों एक साथ इस इस गाने के म्यूजिक विडिओ में भी फीचर किये जायेंगे।
सूत्रों का मानना है की " नेल्ली और अभिषेक बच्चन इस सहभागिता से बहुत खुश है इतना ही नहीं ये दोनों ही सितारे इस सहयोग फ्री में कर रहे हैं, और उन्होंने यह तय किया है की इस सांग को करेंगे पर उसका साईनिंग अमाउंट अफ्रीका के आपदाग्रस्त गावो को दिया जायेगा।
Thursday, July 30, 2015 17:30 IST