इस दौरान उन्होंने कहा, 'रीमेक बनाना चुनौतीपूर्ण होता है, क्योंकि आपको वही फिल्म दोबारा बनानी पड़ती है और उसके बाद उसे बेहतर बनाने के लिए अपने हिसाब से रंग-रूप देना पड़ता है।
रीमेक बनाते वक्त बहुत सिरदर्दी होती है, क्योंकि मूल फिल्म सफल हुई होती है, इसलिए आपकी फिल्म से भी सफलता की उमीद की जाती है।
उमंग ने 'दृश्यम' के बारे में कहा, 'मैंने अब तक कोई रीमेक या मूल फिल्म नहीं देखी है, इसके लिए भगवान को शुक्रिया। मैं अब बेफिक्र होकर फिल्म देख सकता हूं।
'दृश्यम' की स्क्रीनिंग में अभिनेत्री प्राची देसाई, दर्शन कुमार, शेार सुमन, अध्ययन सुमन, केन घोष, केतन मेहता, कामत, डेविड, धवन, उमंग कुमार और कई अन्य चर्चित चेहरे भी पहुंचे। यह मलयालम फिल्म 'दृश्यम' का रीमेक है। फिल्म आज रिलीज हो चुकी है।