Bollywood News


शाहरुख को 100 जबर्दस्त प्रशंसकों की तलाश

शाहरुख को 100 जबर्दस्त प्रशंसकों की तलाश
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान को अपने 100 जबर्दस्त प्रशंसकों की तलाश है।

ऑनलाइन फैशन ब्रांड येपमी डॉट कॉम शाहरुख खान के प्रशंसकों को उनके करीब पहुंचने का एक मौका दे रहा है।

इस वेबसाइट ने शाहरुख की आगामी फिल्म फैन को लेकर करार किया है. इस वेबसाइट ने आईएम-फैन प्रतियोगिता शुरू की है। यह प्रतियोगिता शाहरुख से जुड़ी है, जिसमें उनके 100 सबसे बड़े प्रशंसक की तलाश की जा रही है।

इसमें जीतने वाले की सोशल मीडिया की प्रोफाइल तस्वीर को फैन फिल्म के लोगो में शामिल किया जाएगा।

इसकी शुरुआत टेलीविजन से हुई है, जहां शाहरुख खुद आईएम-फैन के बारे में बताने के लिए मौजूद थे। प्रतियोगिता के विजेता को फैन फिल्म के लोगो, वीडियो और प्रचार का हिस्सा बनने का अवसर मिलेगा। इसके अलावा कुछ विजेता शाहरुख से भी मिल पाएंगे।

End of content

No more pages to load