अभिनेता अनिल कपूर को 2011 में आई उनकी हॉलीवुड फिल्म 'मिशन इंपासिबल-घोस्ट प्रोटोकॉल' के नायक और सहकलाकार टॉम क्रूज बेहद कमाल लगते हैं। अनिल ने हाल ही में 'मिशन इंपासिबल' श्रृंखला की अगली फिल्म 'मिशन इंपासिबल-रॉ नेशन' देखी, जो उन्हें इतनी पसंद आई कि वह फिल्म की तारीफें करते थक नहीं रहे।
अनिल ने रविवार को ट्वीट किया, ''टॉम कू्रज की 'रॉ नेशन' देखी। वह तो भौतिकी और जीव विज्ञान के नियमों तक को पछाड़ देते हैं। वह कमाल हैं।'' अनिल को फिल्म अविश्वसनीय और बेहद शानदार लगी। उन्होंने लिखा, ''सच बताइए टॉम क्रूज, दुनिया में कुछ ऐसा भी है, जो आप नहीं कर सकते हैं?'' बॉलीवुड की बात करें तो अनिल जल्द ही निर्देशक अनीस बज्मी की मसाला मूवी 'वेलकम बैक' में नजर आएंगे।
Tuesday, August 04, 2015 22:30 IST