विपुल अमृतलाल शाह की अगली निर्देशित फिल्म नमस्ते इंग्लैंड है। इस फिल्म में
दर्शकों को रोमांस का एक नया रूप देखने मिलेगा। इस रोमांटिक कहानी में एक
नयापन नज़र आएगा।
दरअसल, इस फिल्म को लेकर हर जगह ये अफवाह फैली हुई है कि ये नमस्ते लंडन की
सीक्वेल है।लेकिन असल में ऐसा कुछ नहीं है। ये कहीं से भी नमस्ते लंदन का
सीक्वेल नहीं है।
निर्माता चाहते हैं कि अक्षय कुमार फिल्म में मुख्य किरदार निभाएं। इसके लिए
उन्होंने अक्षय के साथ बातचीत भी चालू कर दी है। नमस्ते इंग्लैंड एक रोमांस फीचर फिल्म है और माना जा रहा है कि 2016 की सुपरहिट फिल्म होगी।
Wednesday, August 05, 2015 12:30 IST