बॉलीवुड में आजकल बायोपिक का ट्रेंड काफी चल रहा है और अब अगर अगर मल्लिका शेरावत इस राह पर चलती हैं तो वह द्रोपदी का किरदार निभाना चाहेंगी। यहां एक कार्यक्रम के दौरान मल्लिका से पूछा गया कि वह किस किरदार की बायोपिक करना चाहेंगी।
इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि "द्रोपदी..क्योंकि वह एक पौराणिक चरित्र है। वह बहुत शक्तिशाली महिला थीं और मेरे मन में वह काफी स्ट्रांग हैं।"
बड़े पर्दे पर आखिरी बार मल्लिका को के.सी. बोकाडिया की 'डर्टी पॉलिटिक्स' में देखा गया था।
आगे आने वाली परियोजना के बारे में बात करते हुए मल्लिका ने कहा, "मुझे बहुत से ऑफर मिल रहे हैं, लेकिन मैं सही स्क्रिप्ट और सही फिल्म चुनने के लिए सचेत रहना चाहती हूं।"
Wednesday, August 05, 2015 16:30 IST