आलिया भट्ट अपनी आगामी फिल्म 'शानदार' की पहली झलकी में सह अभिनेता शाहिद कपूर को गाल पर चुंबन देती दिखीं।
'शानदार' के निर्माता करण जौहर ने बुधवार को फिल्म की पहली आधिकारिक झलकी लांच की। इसमें शाहिद चमड़े की जैकेट और दाढ़ी में मुस्कुराते दिखे। वहीं, आलिया अपनी अनोखी पोशाक में उन्हें गाल पर चुंबन देती नजर आईं। फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है।
करण ने ट्विटर पर लिखा, "यह यहां हाजिर है! 'शानदार' की पहली झलकी। शाहिद और आलिया का ऐसा लुक जो पहले कभी नहीं देखा।"
वहीं, शाहिद ने लिखा, "शानदार' सफर शुरू। 'शानदार' की पहली झलकी।" जबकि आलिया ने लिखा, "हम उठ गए हैं। यह दशहरा इसे 'शानदार' करेगा।"
फिल्म का ट्रेलर 11 अगस्त को रिलीज होगा।
'शानदार' की पहली झलकी में शाहिद को आलिया का चुंबन
Friday, August 07, 2015 18:30 IST


