जब 'मिस्टर पर्फेक्शनिस्ट' कहे जाने वाले आमिर खान ने फिल्म 'कट्टी-बट्टी' की स्क्रिप्ट में थोड़ा सा बदलाव लाने का सुझाव फिल्म के निर्देशक निखिल आडवाणी को दिया, तो यह सुझाव निखिल को जम गया। निखिल ने माना कि आमिर ने जो सुझाव दिया वह फिल्म के लिए फायदेमंद रहा।
फिल्म के एक गाने की शूटिंग के दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में निखिल ने यह बात बताई। निखिल ने कहा कि जब उन्होंने आमिर को फिल्म की कहानी सुनाई तो उन्होंने कहानी में थोड़ा उलटफेर करने की सलाह दी। निखिल ने कहा कि आमिर की इस सलाह ने पूरी फिल्म ही बदल दी और यह निश्चित तौर पर एक सराहनीय बदलाव था।
18 सितंबर को रिलीज होने जा रही फिल्म 'कट्टी-बट्टी' के लिए कंगना और इमरान को शुभकामनाएं देते हुए आमिर ने ट्वीट किया था। आमिर ने कंगना को ट्वीट किया था कि 'फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' के बाद आपकी अगली फिल्म के लिए इंतजार नहीं कर सकता।' आमिर ने इमरान को भी ट्विटर पर बधाई दी थी।
Sunday, August 09, 2015 08:30 IST