बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपनी हिट फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' की दूसरी सालगिरह पर निर्देशक रोहित शेट्टी और फिल्म की पूरी टीम का शुक्रिया अदा किया। शाहरुख ने ट्विटर पर एक्शन-कॉमेडी फिल्म की दूसरी सालगिरह पर पूरी टीम को धन्यवाद देते हुए लिखा, `रोहित, डुडले, विशाल-शेखर, दीपिका पादुकोण, हनी, स्टीवन, निकेतन, सत्यराज जी, यूटीवी आरसी और पूरी टीम को 'चेन्नई एक्सप्रेस' पर बिताए मजेदार पलों के लिए शुक्रिया।` फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई थी।
इसी के साथ शाहरुख ने साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म 'परदेस' की टीम को धन्यवाद दिया। फिल्म का निर्देशन सुभाष घई ने किया था और फिल्म को 18 साल पूरे हो गए हैं।
'परदेस' की 18वीं सालगिरह पर शारुख खान ने ट्विटर पर लिखा, `अब समय है कि 'परदेस' को इतना यादगार बनाने लिए घई, महिमा, कबीर अहमद, सरोज जी, अमीषा जी, नदीम श्रवण और सभी का धन्यवाद किया जाए।`
Wednesday, August 12, 2015 08:30 IST