Bollywood News


कपिल ने की 'किस किस को प्या करूं' की पहली झलकी रिलीज

कपिल ने की 'किस किस को प्या करूं' की पहली झलकी रिलीज
फिल्म 'किस किस को प्यार करूं' से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हॉस्यकलाकार कपिल शर्मा ने मंगलवार को इसकी पहली झलकी सोशल मीडिया पर जारी की।

'कॉमेडी नाइट विद कपिल' के मेजबान ने ट्विटर पर फिल्म की पहली झलकी जारी करते हुए लिखा, ''आखिरकार 'किस किस को प्यार करूं' की पहली झलकी रिलीज हो गई है और ट्रेलर 13 अगस्त को रिलीज होगा। आपकी शुभकामनाओं की जरूरत है।''

फिल्म की पहली झलकी में कपिल को शेरवानी पहने और घबराए चेहरे के साथ देखा जा रहा है। इसमें वह चार लड़कियों से घिरे हुए हैं और अरबाज खान ने बंदूक पकड़ी हुई है और वरुण शर्मा हैरान नजर आ रहे हैं।

फिल्म का निर्देशन अब्बास-मस्तान ने किया है। इसका निर्माण रतन जैन, गणेश जैन और अब्बास-मस्तान ने किया है।

फिल्म 25 सितंबर को प्रदर्शित होने जा रही है।

End of content

No more pages to load