जानीमानी कोरियोग्राफर व निर्देशक फराह खान मानती हैं कि फिल्म बनाना आसान नहीं है। वह कहती हैं कि अपनी फिल्म रिलीज करा पाने वाला निर्देशक तारीफ पाने का हकदार है। फराह ने कहा, `मेरे ख्याल से हमारे सिनेजगत में जिसने भी एक फिल्म बनाई है, वह कमाल का और प्रेरणादायक बंदा या बंदी है। इसे बनाने में बहुत पापड़ बेलने पड़ते हैं, फिर चाहे आप मर्द हों, महिला हों, कुत्ता हों, जानवर हों या कोई भी हों। अगर आपने अपनी एक फिल्म रिलीज करा ली, तो आप धन्य हैं।`
गीतकार आनंद बक्शी के बेटे राकेश की किताब 'डायरेक्र्ट्स डायरीज : द रोड टू देअर फर्स्ट फिल्म' में जो कहानियां बयां की गई हैं, उनमें फराह का भी कोरियोग्राफर से निर्देशक बनने का सफर शामिल है।
किताब की प्रेरणादायक कहानियों के बारे में फराह ने कहा, `मैंने किताब पढ़ी है। हालांकि पूरी नहीं पढ़ी है, लेकिन उनमें से चार से पांच कहानियां पढ़ ली हैं और वे बहुत दिलचस्प हैं। मैं राकेश को धन्यवाद कहना चाहूंगी।`
Friday, August 14, 2015 22:30 IST