'बजरंगी भाईजान' की सफलता का लुत्फ उठा रहे अभिनेता सलमान खान का कहना है कि इस फिल्म की पेशकश पहले उनके अभिनेता मित्र आमिर खान को हुई थी, जिन्होंने फिल्म खुद न कर उनका नाम सुझाया और इस तरह यह उनकी झोली में आ गई।
जानकारी के मुताबिक, 'बजरंगी भाईजान' की पटकथा लिखने वाले 'बाहुबली' के निर्देशक एस.एस. राजामौली के पिता के.वी. विजयेंद्र प्रसाद ने सबसे पहले इसे आमिर को सुनाया था, न कि सलमान को।
'बजरंगी भाईजान' की सफलता पर एक विशेष संवाददाता सम्मेलन में सलमान से जब पूछा गया कि क्या इसकी पेशकश पहले आमिर को हुई थी तो उन्होंने कहा कि हां, आमिर ने मुझे बताया कि प्रसाद उनके पास गए थे और उन्होंने उन्हें मेरे पास भेज दिया। यह आमिर साहब की उदारता है।
एक रपट के मुताबिक, आमिर को प्रसाद की पटकथा से कुछ समस्या थी और उन्होंने इसमें बदलाव करने के लिए कहा था, लेकिन प्रसाद इसके लिए तैयार नहीं हुए।
रपट में यह भी कहा गया है कि प्रसाद ने आमिर के बाद तिक रोशन से भी संपर्क किया। उन्हें फिल्म की पटकथा पसंद आई, लेकिन उन्हें यह बहुत खर्चीली लगी। इस बीच सलमान ने इसे सुना और तुरंत उन्हें इसके लिए भुगतान कर दिया।
Friday, August 14, 2015 23:30 IST