Bollywood News


फिल्म साइन करने में जल्दबाजी नहीं : पर्निया

फिल्म साइन करने में जल्दबाजी नहीं : पर्निया
फैशन डिजाइनर पर्निया कुरैशी ने 'उमराव जान' के निर्देशक मुजफ्फर अली की 'जांनिसार' से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की है। उनका मानना है कि फिल्म परियोजना स्वीकारने में उन्हें कोई जल्दबाजी नहीं है।

पर्निया ने मंगलवार को यहां बीएमडब्ल्यू इंडिया ब्राइडल फैशन वीक में सुनीत वर्मा के लिए वॉक करने के बाद संवाददाताओं कहा, "मुझे अब तक दो फिल्मों की पेशकश की गई है, लेकिन मैंने फैसला नहीं किया है। मैं खुद के लिए थोड़ा समय ले रही हूं। इसमें कोई जल्दबाजी नहीं है।" उनका विश्वास है कि आराम और खुद पर काम करना जरूरी है।

उन्होंने बताया, "मैंने पिछले साल बहुत मेहनत की। मुझे खुद पर काम करना चाहिए और अगली बार बेहतर पाने के लिए सही फिल्मों का चयन करना चाहिए।" पर्निया की पहली फिल्म पिछले सप्ताह रिलीज हुई और वह खुश हैं कि उनकी शुरुआत मुजफ्फर अली के साथ हुई।

पर्निया ने कहा, "मैं इससे बहुत खुश हूं। सचाई यह है कि मुझे यह मौका मिला। मैंने दिल्ली में उपराष्ट्रपति के साथ फिल्म देखी। मुझे लगता है कि मुजफ्फर अंकल ने अच्छा काम किया है।' वह जल्द ही कुचिपुड़ी नृत्य के लिए राष्ट्रव्यापी दौरे पर रवाना हो रही हैं। उन्होंने कहा, "कम से कम तीन चार शहरों में मेरा अपना शोक करने की मेरी इच्छा है।"

End of content

No more pages to load