संगीतकार ऑस्कर विजेता ए.आर. रहमान ने 15 अगस्त भारतीय स्वतंत्रता दिवस के दिन लंदन के ओ2 एरेना में अपनी कला का प्रदर्शन किया। सभी टिकट बिकने पर उन्होंने अपने प्रशंसकों का धन्यवाद भी किया।
रहमान ने रविवार ट्वीट किया, 'लंदन के ओ2 प्रबंधक ने मुझे बताया कि इसमें सारे टिकट बिक गए हैं। कल रात इस विशेष प्यार के लिए धन्यवाद। मेरी टीम और मैं प्रदर्शन करते हुए रोमांचित थे।'
ओ2 एरेना की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, दो बार ग्रैमी, दो ऑस्कर, बाफ्टा और गोल्डन ग्लोब जीत चुके रहमान ने पांच साल बाद शनिवार 15 अगस्त को सबसे बड़े हिट शो के साथ ओ2 में प्रस्तुति दी। उनके साथ नीति मोहन, जावेद अली, कार्तिक, हरिचरण, जोनिता गांधी और हृदय गत्तानी भी मौजूद थे।
लंदन में ए.आर. रहमान के कार्यक्रम के सभी टिकट बिके
Wednesday, August 19, 2015 12:30 IST


