बॉलीवुड के जूनियर बी अभिषेक बच्चन ने ट्विटर पर प्यार का प्रसार करने का निर्णय लिया है । सोशल मीडिया पर अक्सर आलोचनाएं झेलने वाले अभिषेक बच्चन ने अब ऑनलाइन प्यार और इसके सकारात्मक रूप का प्रसार करने का निर्णय लिया है।
अभिषेक ने ट्विटर पर लिखा, दोस्तों, प्यार और सकारात्मकता का प्रसार करने के लिए बी पॉजीटिव हैश टैग शुरू कर रहा हूं। आइए, आज से बस सकारात्मक चीजें ही पोस्ट करें। चलिए देखते हैं, क्या होता है।अभिषेक मानते हैं कि ट्विटर पर बहुत ज्यादा नकारात्मकता है।
अभिषेक का ट्वीट पढऩे के बाद एक ट्विटर उपयोगकर्ता ने लिखा, अब तक तो आपको समझ जाना चाहिए कि फिल्म आपकी वश की बात नहीं है और उसके बाद देखिए कि आपके इर्दगिर्द हमेशा सकारात्मक चीजें रहेंगी।अभिषेक ने भी मजाकिया लहजे में लिखा, मैं कॉफी ड्रिंकर (कॉफी पीने वाला) हूं! बी पॉजीटिव।
अभिनेता ऋतिक रोशन, सोनाक्षी सिन्हा और अरशद वारसी जैसी सिने हस्तियों ने फिल्म की तारीफ करते हुए इसे 'जबर्दस्त', 'बेहद मनोरंजक' और 'सर्वश्रेष्ठ स्पोट्र्स एक्शन फिल्म' और 'भावनात्मक पारिवारिक फिल्म' बताया।
अभिषेक ट्विटर पर करेंगे प्यार का प्रसार
Wednesday, August 19, 2015 14:31 IST


