बॉलीवुड की बिंदास गर्ल और अभिनेत्री बिपाशा बसु अपने बालों की स्टाइल बदलकर अमेरिकी अभिनेत्री फराह फावसेट जैसी कर दिए जाने से खुश हैं।
बिपाशा ने अपने एक ट्वीट में लिखा , "आह मेरे बाल! अब फराह फावसेट की तरह हैं! मुझे लंबे बाल बहुत पसंद हैं, धन्यवाद।"
बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा अपनी हेयर स्टाइल अब तक कई बार बदल चुकी हैं। इससे पहले उनके बाल छोटे और गहरे लाल रंग के थे।
बिपाशा की हेयर स्टाइल फराह फावसेट जैसी
Wednesday, August 19, 2015 18:30 IST


