वीरदास इनदिनों परिश्रम कर अपने शरीर में परिवर्तन लाने में जुटे हुए हैं। वीर दास की अगली फिल्म 'प्लान बी' है जिसमें वो एक हैकर का किरदार निभा रहे हैं। हैकर के किरदार के लिए वीर दास को नया लुक धारण करना है, जिसके लिए उन्हें दुबले शरीर की ज़रूरत है। अपने शरीर को दुबला बनाने के उन्होंने अपने आहार में चीनी और नमक का त्याग कर दिया है। वीर दस अब केवल बिना चीनी और नमक वाले 6 पैक मील आहार का सेवन कर रहे हैं। वीर दस के ट्रेनर उनके वर्कआउट और डाइट का भी खास ख्याल रख रहे हैं। आशा है वीर जल्द ही दुबले लुक में खुदको ढाल लेंगे।
वर्कआउट के बारे में वीरदास ने कहा है 'मै हाल ही में एक लम्बे सफर से लौटा हूँ। सफर में मुझे जो पसंद आया वो मैंने जी भर के खाया। अब एक अजीब सा बदलाव आगया मेरी ज़िन्दगी में, अगली फिल्म के लिए मुझे बहुत ही दुबले लुक की ज़रूरत है और उसी के लिए यह वर्कआउट और डाइट चल रहा है। मुझे सपने में बियर और फ्राइड राइस का ख्याल आता है लेकिन सुबह उठने के बाद ओट्स और उबले अंडे खाने पड़ते हैं।'
Thursday, August 20, 2015 16:30 IST