Thursday, August 20, 2015 18:30 IST
बॉलीवुड एक्ट्रेस अलिसा खान ग़ाज़ियाबाद रहनेवाली हैं और इन्होने दो फिल्म ,कई अड़ फिल्म और १२ से ज़्यादा पंजाबी म्यूजिक वीडियो ( मीका और बाली सागू ) किया है। इन्होने हाल ही में समाजवादी पार्टी ज्वाइन किया है। साथ ही एक रसीद भी कटवाई है। पूछने पर अलिसा ने बताया की उन्हें पॉलिटिक्स विरासत में मिली है क्यूंकि उनके परदादा मोहम्मद नवाब ग़ाज़ीउद्दीन खान ग़ाज़ीउद्दीन नगर के एम्परर थे और उन्ही के नाम पे ग़ाज़ियाबाद का नाम पड़ा है। अलिसा ने ये भी बताया की मेहज १२ साल की उम्र से ही मैंने काम करना शुरू कर दिया था। मैं फिल्म जगत और राजनीति दोनों में काम करुँगी।