अमिताभ बच्चन आर.बाल्की निर्देशित तथा करीना कपूर और अर्जुन कपूर अभिनीत फिल्म " की एंड का " शूटिंग कर रहे थे इस शूटिंग के ही दौरान अचानक उनके दांत में दर्द होने लगा , दर्द होने के बावजूद भी अमिताभ बच्चन ने दिन की शूटिंग पूरा किया।
आर.बाल्की कहते है " मिस्टर बच्चन जैसा कोई नहीं है। वे दर्द के बावजूद दिनभर लगातार शूटिंग करते रहे। दर्द इतना ज्यादा था की उनका चहेरा देख सभी को अंदाजा हो गया था की वे कितनी तकलीफ के बावजूद शूटिंग किये जा रहे थे।
Friday, August 21, 2015 10:30 IST