स्वरा भास्कर अपनी एक्टिंग के साथ साथ अपने फैशन सेन्स के लिए भी जनि जाती हैं , इतना ही नहीं स्वरा एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्होंने अपने अभिनय के डैम पर बॉलीवुड में अपनी जगह बनायीं है, स्वरा जब मुंबई आई थी तब वे सबसे पहले डायरेक्टर सुधीर मिश्रा से मिली थी
"उस समय मैं उनिवेर्सित्य पास्ड आउट थी , सुधीर सर ने एक बार मेरी और देख मैंने खादी की कुर्ती जीन्स पहनी थी और एक झोला लटकाये हुए थी, सुधीर सर ने कहा ये झोला हटाओ, तब मैंने उनसे कहा की यह झोला मेरा जान है, इतना सुनाने पर ही सुधीर सर ज़ोर से हंस पड़े. मैं हमेशा अपन झोला अपने साथ ही रखती हूं। . "
Saturday, August 22, 2015 16:30 IST