नवाज़ अपनी आगामी फिल्म 'मांझी - द माउंटेन मैन' के प्रमोशनल टूर में काफी व्यस्त हैं। अपने टूर पर नवाज़ हर शहरों में जाकर रियल लाइफ हीरो से मुलाकात कर रहे हैं। नागपुर टूर के दौरान नवाज़ की मुलाकात शांतनु से हुई , शांतनु से बातचीत के दौरान नवाज़ की आँखों में आंसू भर आए । नवाज़ की आसुओं की वजह शांतनु की लिखी गयी की दर्दनाक कहानी है। शांतनु ने अपनी प्रेमिका की याद में 'इफ यू वर माइन' नामक किताब लिखी है। इस किताब को लिखने की प्रेरणा शांतनु को उनकी प्रेमिका से साथ हुए दुखद हादसे से मिली है। इस हादसे में शांतनु में अपनी प्रेमिका को खो दिया था। इस हादसे के बाद शांतनु में अपने जीवनकाल में दुबारा शादी न करने की ठान ली है। इस दर्दनाक हादसे की कहानी सुनकर नवाज़ भावुक होगए और उनके आँखों से आंसू बहने लगे।
नवाज़ का कहना है 'शांतनु की कहानी बहुत भावात्मक है और मुझे इस कहानी से काफी प्रेरणा भी मिली है। जो एक बात मुझे बेहद पसंद आई तो इस पूरे हादसे में शांतनु की सकारात्मक सोच है। यह एक प्रेमी का अपनी प्रेमिका के लिए प्यार ही था जिसने उसे इस किताब को लिखने को प्रेरित किया। इन सभी बातों से हम सब सीख सकते हैं है, की हर किसी को अपने जीवन सकारात्मक दृष्टिकोण और मजबूत इरादे साथ आगे बढ़ते रहना चाहिए। शांतनु अपनी लिखावट में अव्वल हैं और आशा करता हूँ की वो साहित्य छेत्र में बढ़िया काम करेंगे।'
Saturday, August 22, 2015 10:12 IST