Bollywood News


फिल्म 'तलवार' 2 अक्टूबर को प्रदर्शित होगी

फिल्म 'तलवार' 2 अक्टूबर को प्रदर्शित होगी
चर्चित हत्याकांड आरुषी तलवार हत्या कांड पर आधारित इरफान खान और कोंकणा सेन शर्मा अभिनीत फिल्म 'तलवार' 2 अक्टूबर को प्रदर्शित होगी।

फिल्म का पहला पोस्टर बीते शुक्रवार रात जारी किया गया। इस पोस्टर में जहां इरफान काफी गंभीर लग रहे हैं, वहीं न्याय की देवी को आंखों पर पट्टी बांधे एक हाथ में तराजू और दूसरे में तलवार के साथ दर्शाया गया है। फिल्म में प्रमुख किरदार निभा रही कोंकणा ने ट्विटर पर लिखा, "हमारी नई फिल्म 'तलवार' 2 अक्टूबर को प्रदर्शित हो रही है। यह रहा फिल्म का पहला पोस्टर।"

बाॉलीवुड अभिनेता के के मेनन और अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा अभिनीत फिल्म 'रहस्य' भी इसी साल प्रदर्शित हुई, जो आरुषी हत्या कांड से ही प्रेरित थी।

फिल्म 'तलवार' 14 साल की आरुषी तलवार और 45 साल के घरेलू नौकर हेमराज के सनसनीखेज हत्या कांड के इर्द-गिर्द घूमती है। यह हत्या साल 2008 में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में हुई थी।

End of content

No more pages to load