मनीष पॉल फिल्मों के बहुत शौक़ीन है। शायद इसी लिए उन्होंने १९७५ में प्रदर्शित हुई फिल्म दिवार में अमिताभ बच्चन की एक पोज का पोस्टर अपनी घर की दिवार पर बनवाया है। यह पोस्टर मनीष के पर्सनल रूम है वे हाल ही में उनके जन्मदिन के बाद वहा शिफ्ट हुए है।
मनीष यश चोपड़ा की फिल्मों के फैन हैं। खास कर अमिताभ बच्चन के एंग्री यंग मैन पोज के दीवाने है, इसीलिए मनीष ने अमिताभ बच्चन का पोस्टर उनके दिवार पर बनवाया है जिस से उन्हें हर रोज इंस्प्रेशन मिलती रहे।
मनीष कहते है "मैं दीवार फिल्म का बहुत बड़ा फैन हु , खास तौर पर अमिताभ बच्चन जी का एंग्री यंग मैन पोज का। यह पोस्टर हमेशा मुझे एक नयी चेतना देता है। इसीलिए यह पोस्टर मैंने अपनी घर की दीवार पर बनवाया है।"
Wednesday, August 26, 2015 20:30 IST