बॉलीवुड डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा का कहना है कि जब सवाल भावनात्मक दृश्य की शूटिंग का हो, तो केवल सुपरस्टार शाहरुख खान ही उन्हें रुला सकते हैं।
शाहरुख़ खान के साथ 'दिल से', 'वीर जारा' और 'कल हो ना हो' सरीखी फिल्मों में काम कर चुकी प्रीति ने ट्विटर पर लिखा, "वह (शाहरुख) भावनात्मक दृश्य के दौरान मुझे भावुक कर देने वाले इकलौते अभिनेता हैं। ओएमजी! मैं उनके साथ कई दृश्यों की शूटिंग के दौरान रोई हूं।"
40 वर्षीय प्रीति ने ट्विटर पर प्रशंसकों के साथ एक सवाल-जवाब सत्र के दौरान अपने सह-अभिनेता सलमान खान के बारे में पूछे गए प्रश्न का भी जवाब दिया। उन्होंने बताया कि सलमान खान के साथ काम न करने से पहले वह उनसे 'डरती' थीं।
प्रीति ने लिखा, "मैं जिस इकलौते अभिनेता से डरा करती थी, वह थे सलमान खान। मुझे नहीं मालूम क्यों, लेकिन मैं उनसे डरती थी।
Thursday, August 27, 2015 10:30 IST