अभिनेता अक्षय कुमार अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना की किताब 'मिसेज फनीबोन्स : शी'ज जस्ट लाइक यू एंड अलॉट लाइक मी' की सफलता से काफी खुश हैं।
अक्षय अभी अपनी आगामी फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' के प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं।
ट्विंकल ने 18 अगस्त को एक समारोह में अपनी किताब का लोकार्पण किया।
अक्षय ने अपनी पत्नी की किताब की सफलता की खुशी को ट्विटर पर जाहिर करते हुए लिखा, "खुशी होती है जब आप अपनी पत्नी की किताब को सिर्फ एक हफ्ते के भीतर ही शीर्ष पर देखते हैं।"
अक्षय और ट्विंकल की शादी साल 2001 में हुई थी और अब उनके दो बच्चे हैं- आरव और नितारा।
अक्षय कुमार की फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' में केके मेनन और लारा दत्ता भी प्रमुख भूमिका में हैं और यह 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।
Sunday, August 30, 2015 16:30 IST