निर्माता-निर्देशक आनंद राय ने हाल ही में तनु वेड्स मनु रिटर्न्स जैसी हिट फिल्म दी है। जिसने १५० करोड़ रूपये के ऊपर कमाई की है और वे अपने आगामी प्रोजेक्ट के काम पर लग गए है वे हैप्पी भाग जाएगी इस फिल्म का निर्माण कलर येलो प्रोडक्शन के तले कर रहे है और फिल्म का निर्देशन मुदस्सर अज़ीज़ कर रहे है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में अभय देओल और देने पेंटी होंगी। हैप्पी भाग जायेगी की शूटिंग १ सितम्बर से पंजाब और चंडीगड़ में की जाएगी।
इस फिल्म में एक नया चेहरा दिखेगा जो की आनंद राय और मुदस्सर अली की पाकिस्तनी खोज है और वे पाकिस्तानी अभिनेत्री है मोमल शेख जो की फिल्म में एक अहम किरदार निभाएंगी। मोमल पाकिस्तान में एक बड़ी सेलिब्रिटी है , वहा की जनता ने उन्हें टेलीविजन सीरियल से बेहद पॉपुलर बनाया है वे सीरियल के साथ थेटर से भी जुडी रही है।
सूत्रों के मुताबिक आनंद राय और मुदस्सर अज़ीज़ ने कास्ट और क्रू के साथ एक छोटा गेटटूगेदर किया इस दौरान वे पाकिस्तानी एक्टर जावेद शेख (नमस्ते लंदन और ओम शांति ओम ) बातचीत कर रहे थे तब उन्हें कहा गया की फिल्म के लिए एक नयी अभिनेत्री की तलाश है तब जावेद ने कई नाम सामने रखे। जावेद से पूछा गया मोमल के बारे में तब वे चौक गए क्यूंकि वे उनकी बेटी है और उनका नाम जावेद ने भी सामने नहीं रखा था। मोमल पर चर्चा होने के बाद यह फैसला किया गया की मोमल को बॉलीवुड में हैपी भाग जाएगी से लॉन्च करेंगे।
Wednesday, September 02, 2015 20:30 IST