Bollywood News


मुझे गैंगस्टर बनना पसंद है : सैफ

मुझे गैंगस्टर बनना पसंद है : सैफ
'फैंटम' अभिनेता सैफ अली खान का कहना है कि उन्हें बड़े पर्दे पर अलग तरह के गैंगस्टर की भूमिका निभाने में कोई परेशानी नहीं होगी, हालांकि सैफ पर्दे पर सच में माफिया रह चुके हाजी मस्तान के किरदार में खुद को फिट नहीं मानते हैं। सैफ से 'गैंग्स ऑफ मुंबई' पर आधारित फिल्म के बारे में पूछा गया कि वह हाजी मस्तान का किरदार निभाना पसंद करेंगे, इस पर सैफ ने कहा कि हाजी मस्तान शानदार किरदार है लेकिन मैं हाजी मस्तान की भूमिका नहीं निभा सकता। यह सबकुछ अजय ही कर सकते हैं।

मिलन लुथारिया की 'वन्स अपॉन ए टाईम इन मुंबई' में अजय देवगन ने मस्तान से प्रेरित किरदार निभाया है। सैफ ने कहा कि वह टपोरी भाषा का इस्तेमाल कर गैंगस्टर का किरदार नहीं चाहते बल्कि वह जटिल भूमिका वाला किरदार निभाना चाहते हैं।

सैफ ने कहा कि मैं अलग तरह के गैंगस्टर का किरदार निभाना पसंद करूंगा। मुझे इस तरह के किरदार में दिलचस्पी है। जिस शैली में लोग कई बार देख चुके हों उससे मैं अलग करना चाहता हूं। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य की परियोजनाओं में अलग तरह के किरदारों को लेकर वह उत्साहित हैं।

End of content

No more pages to load