फिल्म 'हीरो' से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता सूरज पंचोली का कहना है कि वह खेल पर आधारित फिल्मों में काम करना चाहते हैं। सूरज ने कहा कि अब मैं 'भाग मिल्खा भाग' जैसी फिल्में करना चाहता हूं। फरहान सर (फरहान अख्तर) किरदार में खुद को कैसे बदल लेते हैं। मैं इस तरह की फिल्में करना चाहता हूं।
फिल्म 'हीरो' शुक्रवार को रिलीज हुई। यह फिल्म 1983 में इसी नाम से बनी सुभाष घई की फिल्म की रीमेक है। सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी ने भी इस फिल्म के साथ पदार्पण किया है। सूरज ने फिल्म 'हीरो' का प्रचार पूरी टीम के साथ किया। उनका कहना है कि फिल्म आ चुकी है और वह सभी चीजों को याद करेंगे।
सूरज पांचोली खेल आधारित फिल्में करना चाहते हैं
Tuesday, September 15, 2015 16:30 IST


