अभिनेता वरुण धवन का कहना है कि फिल्म 'बदलापुर' में निभाए किरदार के कारण वह साबित कर पाने में सक्षम रहे कि वह थ्रिलर फिल्म में नकारात्मक किरदार भी निभा सकते हैं। श्री राम राघवन द्वारा निर्देशित फिल्म में वरुण ने प्रतिशोध लेने वाले एक युवक का किरदार निभाया है। एंड पिक्चर्स चैनल पर 'बदलापुर' के प्रसारण से पहले वरुण ने कहा, "मैं हमेशा से थ्रिलर फिल्म करना चाहता था, लेकिन मुझे लगता है कि किसी को नहीं लगता था कि मैं यह कर सकता हूं। 'बदलापुर' ने मुझे अपनी शैली के साथ प्रयोग करने का अवसर दिया और मुझे काफी अच्छा लगा।"
'स्टूडेंट ऑफ दि इयर', 'मैं तेरा हीरो' और 'हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया' में निभाए चॉकलेटी ब्वॉय के किरदार से अलग वरुण 'बदलापुर' में एक नए अवतार में नजर आए। उनका मानना है कि निर्देशक ने उन्हें उनकी सीमाओं के पार जाने में मदद की। वरुण ने फिल्म में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ काम करने के अपने अनुभव को भी साझा किया। उन्हें एक बेहतरीन अभिनेता करार देते हुए वरुण ने कहा कि नवाजुद्दीन का किरदार और अभिनय फिल्म की सफलता के मुख्य कारणों में से एक है।
Sunday, September 20, 2015 15:30 IST