'जब वी मेट', 'रॉकस्टार' और 'हाईवे' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके जाने-माने निर्देशक इम्तियाज अली का कहना है कि वह फिल्म के जरिये आत्माभिव्यक्ति करते हैं।
इम्तियाज ने आईएएनएस को बताया, "मेरे लिए सिनेमा आत्माभिव्यक्ति का एक तरीका है। मेरे ख्याल से फिल्म के जरिये मैं अपनी रुचि और मैं जो हूं, उसे बयां कर सकता हूं। मैं अपने आपको खुशकिस्मत मानता हूं कि मैं इस क्षेत्र में काम करता हूं।"
वह स्वयं को पुराने जमाने की फिल्मों के मुरीद बताते हैं।
उन्होंने कहा, "मुझे सिनेमाघर में फिल्में देखना पसंद है। मुझे सिनेमाघर की खामोशी भाती है और एक फिल्म के जरिये मैं एक कहानी को समझ सकता हूं और उसमें रम सकता हूं। मेरे लिए प्रत्येक फिल्म को देखना अपने आप में एक जश्न है।"
इम्तियाज की अगली फिल्म 'तमाशा' है, जिसमें रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में हैं। यह इस साल के आखिर में रिलीज होनी है।
इम्तियाज के लिए फिल्में आत्माभिव्यक्ति का तरीका
Sunday, September 20, 2015 17:30 IST


