बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर का पर्दे पर जबरदस्त तालमेल लगभग सभी फिल्मों में देखने को मिला है, अब इम्तियाज अली निर्देशित फिल्म 'तमाशा' से वे एक बार फिर लोगों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं।
फिल्म का पोस्टर जारी किया गया है, जिसमें दोनों खिलखिलाते नजर आ रहे हैं। दोनों के बीच अच्छा तालमेल और रोमांस का तड़का दिखाई दे रहा है। पोस्टर के बैकग्राउंड में पौराणिक कथाओं और प्रेमपूर्ण कहानियों के विभिन्न किरदार देखे जा सकते हैं।
दीपिका ने बीते शनिवार को ट्विटर पर लिखा, "27 नवंबर को रिलीज होने वाली 'तमाशा' का पोस्टर पेश है।"
रणबीर और दीपिका इससे पहले 2013 में 'ये जवानी है दीवानी' में साथ दिखाई दिए थे। 'तमाशा' इम्तियाज के साथ दीपिका और रणबीर की दूसरी फिल्म है। दीपिका इससे पहले इम्तियाज के साथ 'लव आजकल' और रणबीर 'रॉकस्टार' में काम कर चुके हैं।साजिद नाडियाडवाला 'तमाशा ' के निर्माता हैं।
'तमाशा' में दीपिका, रणबीर का फिर जबरदस्त तालमेल
Tuesday, September 22, 2015 18:30 IST


