अभिनेत्री का कहना है कि शिक्षा महिलाओं के लिए बेहतर समाज निर्माण में बड़ी भूमिका निभाती है।
उन्होंने कहा, `समाज को आगे बढ़ने और बोल्ड होने के लिए, शिक्षा का स्तर बढ़ाने की आवश्यकता है। केवल शिक्षित समाज में महिलाए शीर्ष स्थान पर आ सकती हैं। अगर समाज पर्याप्त शिक्षित नहीं है तो वह सिनेमा में या जिंदगी में साहसी होने के अंतर का पता नहीं लगा सकते।`
उन्होंने कहा, `आपमें जिंदगी का अधिक अनुभव है तो आप और अधिक साहस और इसका विपरीत समझ पाओगे। अगर आप शिक्षित हैं तो आप यह अनुभव कर सकते हैं।`
यह पहली बार नहीं है जब पाओली साहसी किरदार में है, इससे पहले भी वह 'हेट स्टोरी' सहित कई फिल्मों में इस तरह के किरदार में नजर आ चुकी हैं।
फिल्म 'यारा सिली सिली' को रीना भूषण और नीना सुभाष सहगल द्वारा बैनर मूवी ड्रीम्स के तहत पेश किया जा रहा है।