रहमान ने एक बयान में कहा, `17वां जियो एमएएमआई मुंबई फिल्मोत्सव का ताल्लुक रचना करने, जश्न मनाने और सिनेमा का विकास करने से है। मैं उत्सव का समर्थन करके बहुत खुश हूं। मैं भारत और मुंबई के लोगों के पहुंचने और इस अविश्वसनीय फिल्म उत्सव में शामिल होने की आशा करता हूं।`
फिल्मोत्सव की निदेशक अनुपमा चोपड़ा ने कहा कि इससे रहमान को जोड़ना सम्मान की बात है।
अनुपमा ने कहा, `भारत में फिल्में और संगीत एक-दूजे से जुड़े हुए हैं। हम रहमान की उदारता और सहयोग के लिए आभारी हैं। हम विक्रमादित्य मोटवानी व उनकी टीम और जियो एमएएमआई के लिए वक्त निकालने वाली सभी प्रतिभाओं के भी एहसानमंद हैं।`
जियो एमएएमआई मुंबई फिल्मोत्सव 29 अक्टूबर से पांच नवंबर तक आयोजित होगा। रहमान की बनाई संकेत-धुन का प्रयोग फिल्मोत्सव के दौरान दिखाई जाने वाली प्रोमो फिल्म के लिए होगा।