Bollywood News


अपनी बहन के लिए भाई अर्जुन ने शॉपिंग की

अपनी बहन के लिए भाई अर्जुन ने शॉपिंग की
आर.बाल्की निर्देशित "की एंड का" में अर्जुन कपूर एक हाउस हसबैंड का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग के लिए अर्जुन फिलहाल दिल्ली में है। सूत्रों की माने तो अर्जुन ने अपने व्यस्त शेडूल से समय निकाल कर वे हौज़खास गाँव गए जहां उन्होंने कुछ पुरानी फिल्मो के पोस्टर, लैंप, वॉल क्लॉक और बहन के लिए कपडे भी लिए। अर्जुन समझना चाहते है की घर कैसे चलता है, वे पूरी तरह अपने फिल्म के किरदार को समझना चाहते है इसीलिए वह इतनी मेहनत ले रहे है।

फिल्म के प्रवक्ता ने कहा " दिल्ली से नजदीक हौज़खास गाँव में जब फिल्म "की एंड का" की टीम जब शूटिंग कर रही थी, तभी पैकअप के बाद वे स्टोर जाकर कुछ दिलचस्प चीजो की शॉपिंग कर आते थे।

End of content

No more pages to load