बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद को हॉलीवुड के मशहूर एक्शन अभिनेता जैकी चैन के साथ डिनर करने का मौका मिला।
सोनू सूद इस बात को लेकर काफी उत्साहित थे। सोनू सूद ने जैकी चैन को उनके साथ डिनर करने के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही सोनू सूद ने जैकी चैन के साथ अपनी एक तस्वीर भी शेयर की है और साथ में लिखा है जैकी का अद्भुत डिनर के लिए शुक्रिया।
गौरतलब है कि सोनू सूद जैकी चैन के साथ भारत-चीन की फिल्म कुंग फू योगा में अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। भारत में पिछले साल चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच तीन फिल्म समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे। स्टैंली टॉग द्वारा निर्देशित कुंग फू योगा उसी का एक हिस्सा है। फिलहाल फिल्म की शूटिंग दुबई में चल रही है।
Monday, October 05, 2015 20:30 IST