Bollywood News


नवाज़ुद्दीन चल रहे हैं नाराज़

नवाज़ुद्दीन चल रहे हैं नाराज़
बॉलीवुड में '*मांझी*' और *'बजरंगी भाईजान' *जैसी हिट फ़िल्में करने का बाद नवाज़ुद्दीन की लोकप्रियता आये दिन बढ़ती जा रही है। केवल लोकप्रियता ही नहीं बॉलीवुड जगत में इनकी डिमांड भी काफी बढ़ चुकी है। इन दिनों नवाज़ की बढ़ती डिमांड और लोकप्रियता का कुछ लोग गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। इस बात से नवाज़ुद्दीन काफी नाराज़ हैं।

बॉलीवुड जगत के कई फिल्म निर्माताओं ने नवाज़ को अपनी फिल्म का हिस्सा बताकर फिल्म की घोषणा कर दी थी। इन सभी अफवाओं पर विराम लगते हुए नवाज़ ने कहा है कि 'अब मै सिर्फ 2 फ़िल्में कर रहा हूँ। एक फिल्म 'रईस' और दूसरी अनुराग कश्यप की फिल्म। इन दो फिल्मों केे अलावा मै और कोई फिल्म नहीं कर रहा। अगर इनके अलावा कोई और फ़िल्में मेरे पास होगी तो मै ख़ुशी से उसकी घोषणा करूँगा ।

End of content

No more pages to load