Bollywood News


नए टीवी शो में गाएंगे अमिताभ

नए टीवी शो में गाएंगे अमिताभ
पहले भी अपनी गायकी का जलवा दिखा चुके सदी के महानायक अमिताभ बच्चन स्टार प्लस के नए टीवी कार्यक्रम 'आज की रात है जिंदगी' के लिए गाना गाएंगे। दिलचस्प बात ये है कि अपनी आवाज देने के साथ ही गीत की रचना भी अमिताभ खुद करेंगे।

बिग बी ने अपने ब्लॉग में लिखा, "किसी भी नए काम को करना और उम्मीद करना कि सब कुछ ठीक हो, बेहद चुनौतीपूर्ण होता है। पूरा ध्यान गीत रचना, गाने और शो की रिहर्सल पर है।" टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल में कुशल अमिताभ ऐसे ऐप की जरूरत महसूस करते हैं, जो मन को पढ़ सके।

अमिताभ ने कहा, "मस्तिष्क को एक ऐसा ऐप मिलना चाहिए, जिसमें दिमाग में तुरंत आने वाली बात से लेकर आखिरी बात को हस्तांतरित किया जा सके।"

'आज की रात है जिंदगी' की परिकल्पना तो अभी जाहिर नहीं की गई है, लेकिन इसके ट्रेलर में बिग बी के मनोरंजक अवतार की झलक दिखार्द देती है। स्टार प्लस पर 15 साल के बाद वापसी कर रहे बिग बी कार्यक्रम के हर पहलू पर व्यक्तिगत ध्यान रख रहे हैं। अभी कार्यक्रम के प्रीमियर की तारीख की घोषणा नहीं की गई है।

End of content

No more pages to load