Bollywood News


सारा जेन डियाज बिना हाई हिल्स के बुसान फेस्टिवल में चली

सारा जेन डियाज बिना हाई हिल्स के बुसान फेस्टिवल में चली
दुनियाभर में एक इंटरनेशनल कैम्पेन चल रहा है जिसमे अभिनेत्री उमा थुर्मन, केट ब्लेन्चेट, निकोल किडमन और चार्लीज थेरॉन इन्होने महत्वपूर्ण रेड कार्पेट सपाट चपले पहनी क्यूंकि रेड कारपेट पर हाई हिल से प्रेशर आता। कान्स इवेंट में एंट्री रुल था की हाई हिल्स नहीं तो एंट्री नहीं इस रुल के खिलाफ यह सारी अभिनेत्रियां खड़ी होगयी और इसतरह यह एक बड़ा इंटरनेशनल कैम्पेन का स्वरूप होगया। ज़ुबान फिल्म की अभिनेत्री सारा जेन डियाज अब इसी कैम्पेन के सपोर्ट में आयी है, बुसान फिल्म फेस्टिवल में ज़ुबान फिल्म के लिए वे रेड कार्पेट पर बिना हिल्स के ही चली।

जुबान फिल्म के अभिनेत्री सारा ने कहा " फ्लैट शूज पहन कर चलना बेहद आरामदाई लगा। मुझसे जितना हो पायेगा उतना में फ्लैट शूज पहन कर चलूंगी। महिलाओ को जो पहनना है वह उनके लिए आराम दाई होना चाहिए किसी के बोलने से महिलाये ऐसा कुछ इस्तेमाल नहीं करेंगी जो सहज ना हो। यह व्यक्तिवाद का जमाना है और आप को जीरो हिल पसंद है तो वह आप इस्तेमाल करे इस से आप अच्छा महसूस करेंगे।

End of content

No more pages to load