Bollywood News


'डॉन 3' के कलाकारों में फेरबदल नहीं

'डॉन 3' के कलाकारों में फेरबदल नहीं
निर्माता रितेश सिधवानी का कहना है कि डॉन सीरीज की तीसरी फिल्म में भी शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा ही होंगे जो कि मूल फिल्म का हिस्सा थे।

इस सीरीज की पहली दो फिल्मों को फरहान अख्तर ने निर्देशित किया था और 'डॉन 3' के माध्यम से वह फिर से वापसी कर रहे हैं।

सिधवानी ने कहा कि अभी टीम फिल्म की पटकथा पर काम कर रही है और फिल्म के कलाकारों में कोई फेरबदल नहीं हुआ है।

उन्होंने ट्वीट किया, " 'डॉन 3' और इसके कलाकारों को लेकर कई चर्चाऐं चल रही हैं। इसके कलाकारों में फेरबदल का कोई विचार नहीं है। फिल्म की पटकथा पर काम चल रहा है। बाद में और जानकारी आपकों देंगे।

डॉन वर्ष 2006 और डॉन 2 वर्ष 2011 में रिलीज हुई थी।

End of content

No more pages to load