बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया वर्तमान में इंडिया फैशन वीक लंदन 2015 के लिए लंदन में है और अपने व्यस्त कार्यक्रम से थोड़ा समय निकाल कर उन्होंने अपनी मां के साथ लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड का दौरा किया।
नेहा धूपिया ने बीते गुरुवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। नेहा ने क्रिकेट मैदान पर उतारी गई एक फोटो साझा करते हुए लिखा, "मैं और मां, लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड। इस बेहतरीन दिन के लिए शुक्रिया।"
नेहा ने लंदन के लोकप्रिय क्रिकेट मैदान में अपने दौरे के दौरान क्रिकेट दिग्गज डब्ल्यू.जी. ग्रेस से खेल की कुछ बारीकियां भी सीखी। अभिनेत्री ने टीम के ड्रेसिंग रूम का दौरा भी किया। नेहा ने एक और अन्य ट्वीट कर लिखा, "दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी से क्रिकेट की कुछ बारीकियां सीखी।
Monday, October 19, 2015 18:30 IST