Bollywood News


सोनम कपूर ने जयपुर से गेहने मंगवाए

सोनम कपूर ने जयपुर से गेहने  मंगवाए
अभिनेत्री सोनम कपूर ने अपनी आगामी फिल्म प्रेमरतन धन पायो में "मैथिलि" के किरदार में नज़र आएँगी, सोनम अपने लुक को लेकर हमेशा से ही खबरों में रहती हैं, उनका हर अंदाज़ लोगो के दिलो में एक छाप छोड़ जाता है, और इस फिल्म में सोनम के शाही अंदाज़ को लोगो द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा हैं, इतना ही नहीं आज की युवा पीढ़ी उनकी तरह दिखाना चाहती हैं।

सोनम इस फिल्म के प्रमोशन में किसी भी तरह की कसर नहीं रखना चाहती, हालही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपने प्रसंशकों द्वारा किये गए प्रेम रतन धन पायो के डबस्माँश को शेयर किया था। सोनम को हमेशा से ही पांरपरिक आभूषणो से बेहद लगाव रहा है, और उनका मानना है की गहने हर स्त्री की खूबसूरती में चार चाँद लगा देते हैं , इसलिए वे विशेष तौर पर फिल्म प्रेम रतन धन पायो के प्रमोशन के लिए जयपुर से आभूषण मंगवाए हैं ताकि फिल्म में जो उनका रॉयल लुक है उसे बरक़रार रख सके।

End of content

No more pages to load