Bollywood News


आलिया सर्वोत्कृष्ट प्रोद्यौगिकी : शाहिद

आलिया सर्वोत्कृष्ट प्रोद्यौगिकी : शाहिद
बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर का मानना है कि 'शानदार' में उनकी सह-अभिनेत्री आलिया सर्वोत्कृष्ट प्रोद्यौगिकी जैसी हैं क्योंकि उन्हें हर चीज की जानकारी होती है।

अपनी बौद्धिक क्षमता को लेकर इंटरनेट पर उपहास का पात्र बनने वाली आलिया के बारे में शाहिद के ख्याल बिल्कुल अलग हैं।

शाहिद ने बीते बुधवार को यहां 'फिल्मफेयर' पत्रिका के कवर लांच पर कहा, "मैं अपनी जिंदगी में जिस सर्वश्रेष्ठ प्रोद्यौगिकी से मिला हूं, वह आलिया हैं क्योंकि उन्हें हर चीज की जानकारी है। अगर इंटरनेट को कोई नाम दिया जाना चाहिए तो वह आलिया है, क्योंकि उनकी जानकारी का भंडार बेहद विस्तृत है। "

केवल शाहिद ही आलिया से प्रभावित नहीं हैं, आलिया भी शाहिद की बड़ी प्रशंसक हैं। आलिया ने भी कहा कि उनकी प्रोद्यौगिकी का स्रोत शाहिद कपूर और उनका संगीत है।

अपनी फिल्म 'शानदार' के प्रचार के मद्देनजर शाहिद और आलिया अपने सोशल नेटवर्किं ग खातों पर नियमित रूप से अपनी सेल्फी पोस्ट करते रहे हैं। इस बारे में शाहिद ने, "सेल्फी के मामले में आलिया बड़ी स्वार्थी हैं। वह इसमें सही कोण से लेकर रोशनी तक का काफी ख्याल का रखती हैं।

End of content

No more pages to load