'गुड्डू की गन' बदल देगी कुणाल की किस्मत : सोहा

Thursday, October 29, 2015 13:30 IST
By Santa Banta News Network
अभिनेत्री सोहा अली खान अपने पति कुणाल खेमू की आगामी फिल्म 'गुड्डू की गन' को लेकर बेहद उत्साहित हैं। सोहा को उम्मीद है कि फिल्म बॉस ऑफिस पर धमाल मचाएगी। यही नहीं उनके अनुसार यह फिल्म कुणाल की किस्मत भी बदल देगी।

सोहा ने मुंबई में एक इंटरव्यू में कहा, 'हर कोई जानता और मानता है कि कुणाल एक अच्छे अभिनेता हैं। लेकिन बॉक्स ऑफिस की सफलता सबके लिए महत्वपूर्ण है। मुझे उम्मीद है कि इससे उसकी किस्मत बदल जाएगी।'

कुणाल ने अभिनय की शुरुआत बतौर बाल कलाकार 1990 में की थी, लेकिन बतौर मुख्य अभिनेता उनकी पहली फिल्म 2005 में आई 'कलयुग' थी। एक दशक के अपने करियर में कुणाल के खाते में केवल मस्टी स्टारर 'ट्रैफिक सिग्नल', 'गोलमाल 3' और 'गो गोआ गॉन' जैसी फिल्में ही हैं।

'गुड्डू की गन' एक एडल्ट कॉमेडी फिल्म है, जिसमें कुणाल एक बिहारी सेल्समैन गुड्डू की भूमिका में नजर आएंगे। सोहा ने इसे पारिवारिक फिल्म बताते हुए कहा, 'फिल्म की कहानी बिल्कुल अलग है। लोग यह फिल्म देखना चाहते हैं। मानें या न मानें, लेकिन यह एक पारिवारिक फिल्म है।' फिल्म 30 अक्टूबर को रिलीज हो रही है।
वरुण धवन ने 'बेबी जॉन' की रिलीज से पहले महाकालेश्वर मंदिर में लिया आशीर्वाद!

बॉलीवुड सुपरस्टार वरुण धवन हाल ही में अपनी एक्शन से भरपूर फिल्म बेबी जॉन की बहुप्रतीक्षित रिलीज से पहले पूजा-अर्चना करने के लिए मध्य प्रदेश

Wednesday, December 25, 2024
सोहम शाह ने फैन्स को क्यों कहा फिल्म 'तुम्बाड 2' पर काम बहुत तेजी से चल रहा है!

तुम्बाड, दहाड़ और महारानी में अपने बेहतरीन अभिनय के लिए मशहूर अभिनेता-निर्माता सोहम शाह ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि तुम्बाड के बहुप्रतीक्षित सीक्वल पर काम तेजी से आगे बढ़ रहा है।

Wednesday, December 25, 2024
2024 के अंत से पहले काशिका कपूर ने 3 बड़े प्रोडक्शन्स की बॉलीवुड फिल्में करी साइन!

2024 एक झपकी में गुजर गया। काशिका कपूर वापस मुड़कर देखती हैं कि यह साल उनके लिए कितना शक्तिशाली और आभारी रहा। जेन-ज़ी स्टार के लिए यह साल कुछ खास था, जिसमें नए अनुभव, काम, शूट्स, रिलीज़

Tuesday, December 24, 2024
पंजाबी सिंगर सिंग्गा ने दिलजीत-एपी ढिल्लों विवाद के बीच दिखाया भाईचारा!

पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के दो दिग्गज दिलजीत दोसांझ और एपी ढिल्लों के बीच चल रहे तूफान के बीच, मशहूर पंजाबी सिंगर सिंग्गा ने इस विवाद पर अपनी बात रखी है। अपनी हिट्स और विशिष्ट स्टाइल के लिए

Tuesday, December 24, 2024
रूपाली गांगुली ने 24वें ITA अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर बेटे संग वॉक से जीता दिल!

24वें इंडियन टेलीविजन एकेडमी (ITA) अवॉर्ड्स में इंडियन टेलीविजन इंडस्ट्री का शानदार जश्न मनाया गया। यह इवेंट स्टार्स, स्टाइल और बेहतरीन परफोर्मेंसेज से भरपूर था। रेड कार्पेट पर टीवी, फिल्म और

Tuesday, December 24, 2024
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT