अभिनेता शाहिद कपूर का कहना है कि उन्हें डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा रिलोडेड' करने में मजा आया और वो और भी टेलीविजन शो करना चाहेंगे। शाहिद ने 'झलक दिखला जा रिलोडिड' से टेलीविजन जगत में पहला कदम रखा था।
शाहिद ने बताया कि मुझे 'झलक..' करने में बहुत मजा आया था और मैं कहना चाहूंगा कि इस शो से शुरुआत करके मैं काफी खुश हूं। मुझे टेलीविजन पर और भी शो करके खुशी होगी।
शाहिद ने कहा कि वह पहले टेलीविजन शो करने को लेकर आश्वस्त नहीं थे, लेकिन 'झलक..' के अनुभव से काफी फायदा हुआ। अभिनेता एक प्रशिक्षित डांसर हैं और उनका कहना है कि वह डांस पर आधारित फिल्म करना पसंद करेंगे।
शाहिद निर्देशक अभिषेक चौबे की आगामी फिल्म 'उड़ता पंजाब' में नजर आएंगे। इस फिल्म में करीना कपूर खान, आलिया भट्ट और दिलजीत दोसांझ भी मुख्य भूमिका में हैं।
शाहिद को और टेलीविजन शो करने में होगी खुशी
Thursday, October 29, 2015 16:30 IST


